उत्तराखंड

हादसा (accident) : यहां अभी-अभी कार के ऊपर गिरा पहाड़ी से पत्थर (stone from the hill)। एक की मौत, तीन लोग घायल

टिहरी/इंफो उत्तराखंड

टिहरी से इस वक्त की बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पहाड़ी से पत्थर (stone from the hill) गिरने से उसकी चपेट में एक कार आ गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई, जबकि तीन लोग घायल (three people injured)  हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : एक अप्रैल से बढ़ेंगे टोल टैक्स (Toll Tax) के दाम, अब चुकाने होंगे अधिक दाम, जानें नए रेट..

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास पहाड़ी से पत्थर (stone from the hill) आने से उसके नीचे एक कार दब गई। जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : UKSSSC ने जारी किया 13 भर्ती परीक्षाओं को लेकर परीक्षा कैलेंडर 2023 (exam calendar)! जानिए किस दिन से शुरू होंगी परीक्षा

मृतक का नाम प्रताप धीमान जो टटोर गांव से प्रधान (Pradhan) का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने के लिए थत्यूड़ ब्लाॅक जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya! आज मलारी गांव में करेंगे प्रवास

तभी इसी दौरान हादसे में अर्जुन सिंह व नीतू और एक अन्य महिला घायल हो गई।

To Top