उत्तराखंड

स्थानीय महिला समूहों के प्रोत्साहन को सशक्त प्रसास जरूरी : विधायक केदारनाथ

रुद्रप्रयाग/इंफो उत्तराखंड

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जनपद में आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओं के साथ विकास भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महिला समूह में कार्य कर रही महिलाओं की आजीविका सुधारने के लिए सशक्त कदम उठाए जाने पर चर्चा हुई एवं महिला समूहों के सुझाव लिए गए। बैठक में विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत ने भी प्रतिभाग कर अपने सुझाव दिए।

विकास भवन सभागार में *क्लस्टर लेवल फेडरेशन*और की समीक्षा बैठक में पहुंची विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत ने कहा कि स्थानीय महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए जिला प्रशासन को सशक्त नीति तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लखपति दीदी के तहत जनपद की अधिक से अधिक महिलाओं की आजीविका सुधार के लिए प्रयास करने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एक चप्पल ने खोला कत्ल का राज, ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी किनारे हुई हत्या का पर्दाफाश! नेपाली युवक गिरफ्तार!

महिला समूहों को सरकार द्वारा संचालित योजनओं के तहत ही रोजगार एवं स्वरोजगार दिया जा सकता है। बाबा केदारनाथ के लिए जिले में चोलाई से तैयार होने वाला प्रसाद एवं जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से तैयार हो रहा केदारनाथ धाम मंदिर स्मारिका इसका जरिया बन सकते हैं। बाहरी लोगों एवं प्रसाद की जगह जनपद की महिलाओं द्वारा तैयार मंदिर स्मारिका एवं प्रसाद को ही यात्रा मार्ग में विपणन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : न यात्रा में ढिलाई, न घोटालेबाजों को माफी! फुल एक्शन में गढ़वाल IG राजीव स्वरूप, पुलिस को दिए सख्त फरमान।

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि महिलाओं की आजीविका सुधार के लिए मजबूत रोडमैप तैयार करना होगा। इसके लिए प्रशासन स्तर से हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने डेयरी क्षेत्र में उद्यम कर रही महिलाओं को सरकारी उत्पाद आंचल से जोड़ने का भी सुझाव दिया। वहीं खंड विकास अधिकारियों को क्लस्टर लेवल के हर समूह के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए जिसके तहत महिलाओं की आजीविका सुधार के लिए कार्य किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा : नरेंद्र नगर के पास स्कूटी गहरी खाई में गिरी, चालक महिला की मौत, तीन घायल

बैठक में परियोजना निदेशक विमल कुमार ने आजीविका मिशन के तहत जनपद में गठित महिला समूहों एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) बीके भट्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top