हिल न्यूज़

पिनाक’ में बिखरा सांस्कृतिक जलवा (cultural flair), इंडो-वेस्टर्न से लेकर कोरियन पॉप पर झूमे छात्र

Join our WhatsApp Group
  • पिनाक’ में बिखरा सांस्कृतिक जलवा
    –          इंडो-वेस्टर्न से लेकर कोरियन पॉप पर झूमे छात्र

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

रैंप वाक पर कदमताल करते मॉडल्स हों या फिर उत्तराखंडी गानों पर थिरकते कदम, दिलकश आवाज़ में पिरोये बॉलीवुड गाने हों या फिर कोरियन पॉप का जलवा, ‘पिनाक’ कल्चरल नाइट्स में सांस्कृतिक छटा जमकर बिखरी, जिसमें छात्रों की रैंप वाक ने पिनाक को और भी धमाकेदार बना दिया।

शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में पिनाक के तीसरे दिन कल्चरल नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने इंडो-वेस्टर्न से लेकर कोरियन फ्यूज़न से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती-गणेश वंदना से हुयी, जिसमें छात्रों ने लोकनृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम का शानदार आग़ाज़ किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

इसके पश्चात बॉलीवुड के फास्ट डांस ट्रैक पर छात्रों ने एक के बाद एक बेहतरीन डांस करके सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अब बारी थी क्षेत्रीय गानों की, जिसमें दैणा होया, तपा तिनी, हाथ थमाली, कस्तोह माया, क्रीम पाउडर जैसे खूबसूरत गानों से छात्रों ने इस शाम को लोकसंस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया।

अब क्षेत्रीय संस्कृति के बाद मनोरंजन का कारवाँ बढ़ निकला कोरिया की गलियों में, जहां कोरियन पॉप का जलवा बिखरने वाला था। जैसे ही छात्रों ने कोरियन पॉप पर कदम थिरकाने शुरू किये, भीड़ भी उनके साथ झूमने लगी। कलचरल नाईट की ये शाम सज चुकी थी फ्यूजन के नाम।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

कोरियन पॉप के बाद अब बारी थी हिपहॉप की। मॉडल्स की अगवानी को रैंप तैयार था और सभी की धडकनें बढ़ चुकी थीं। जैसे ही हिपहॉप म्यूजिक शुरू हुआ और मॉडल्स 80 और 90 के दशक के कॉस्टयूम पहनकर रैंप वाक करते हुए आगे बढ़े तो भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका इस्तक़बाल किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

प्रतिभागियों में भी गर्मजोशी झलक रही थी, आखिर इन्हीं में से आज की रात मिस्टर और मिस पिनाक का फ़ैसला जो होने वाला था। और फैशन के इस बेहतरीन शो के साथ ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट कि ये रंगारंग रात एक यादगार लम्हा बनकर सभी के दिलों में सज गयी।

इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल, उपकुलाधिपति अमन बंसल, कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और छात्र उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top