हिल न्यूज़

डोईवाला : अनीशा रांगड़ (Anisha Ranghar) और मधु नौटियाल (Madhu Nautiyal) के गीतों पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

डोईवाला : अनीशा रांगड़ और मधु नौटियाल के गीतों पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

डोईवाला। छात्र संघ पदाधिकारियों ने वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन गढ़वाली गायकों एवं कलाकारों को आमंत्रित किया, जिसमें गायिका अनीषा रांगड़ और मधु नौटियाल के गीतों ने अपना जादू बिखेरा और छात्र छात्राओं ने जमकर गढ़वाली गीतों पर डांस किया।

मंगलवार को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं छात्र संघ समारोह के समापन पर रंगारंग कार्यक्रमों से सभी झूम उठे। दो दिवसीय वार्षिक उत्सव एवं छात्र संघ समारोह में एकल नृत्य, मिमिकरी, केश विन्यास, मेहंदी प्रतियोगिता, सुगम संगीत, क्विज, वाद विवाद,पोस्टर, स्पीच, रंगोली आदि अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्वेता, सिमरन, कामिनी, मयूरी, निधिरावत प्रथम स्थान पर रहे। महिमा गुनसोला, समीर अहमद एवं सिद्धान्त बहुगुणा ने सुगम संगीत में स्थान पाए। काजल, अंजुय, नीतु, मानसी रंगोली में क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। एकल गीत में समीर, शिवम एवं निकिता क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। तवरीतभाषण में आयुष धयानि, आयुष कुमार, शीतल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं उनका उत्साह वर्धन किया। साथ ही छात्र संघ द्वारा बताई समस्याओं के जल्द से जल्द निवारण की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम में प्राचार्य डीसी नैनवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह, सौरभ थपलियाल, प्रकाश कोठारी, अंकित बिजल्वाण, मनीष यादव, आयुष मल्ल, अमित कुकरेती, डॉ अंजली वर्मा, डॉ एनडी शुक्ला, डॉ धीरेंद्र नाथ, नरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top