डोईवाला : अनीशा रांगड़ और मधु नौटियाल के गीतों पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं
डोईवाला। छात्र संघ पदाधिकारियों ने वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन गढ़वाली गायकों एवं कलाकारों को आमंत्रित किया, जिसमें गायिका अनीषा रांगड़ और मधु नौटियाल के गीतों ने अपना जादू बिखेरा और छात्र छात्राओं ने जमकर गढ़वाली गीतों पर डांस किया।
मंगलवार को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं छात्र संघ समारोह के समापन पर रंगारंग कार्यक्रमों से सभी झूम उठे। दो दिवसीय वार्षिक उत्सव एवं छात्र संघ समारोह में एकल नृत्य, मिमिकरी, केश विन्यास, मेहंदी प्रतियोगिता, सुगम संगीत, क्विज, वाद विवाद,पोस्टर, स्पीच, रंगोली आदि अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्वेता, सिमरन, कामिनी, मयूरी, निधिरावत प्रथम स्थान पर रहे। महिमा गुनसोला, समीर अहमद एवं सिद्धान्त बहुगुणा ने सुगम संगीत में स्थान पाए। काजल, अंजुय, नीतु, मानसी रंगोली में क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। एकल गीत में समीर, शिवम एवं निकिता क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। तवरीतभाषण में आयुष धयानि, आयुष कुमार, शीतल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं उनका उत्साह वर्धन किया। साथ ही छात्र संघ द्वारा बताई समस्याओं के जल्द से जल्द निवारण की बात कही।
कार्यक्रम में प्राचार्य डीसी नैनवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह, सौरभ थपलियाल, प्रकाश कोठारी, अंकित बिजल्वाण, मनीष यादव, आयुष मल्ल, अमित कुकरेती, डॉ अंजली वर्मा, डॉ एनडी शुक्ला, डॉ धीरेंद्र नाथ, नरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें