उत्तराखंड

गुड न्यूज : छात्रों के हुनर को निखारकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विदेशों में तलाशेंगे रोज़गार के अवसर

  • छात्रों का हुनर निखार विदेशों में तलाशेंगे रोज़गार के अवसर
    –    देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

छात्रों के हुनर को निखारकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढाते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

गुरूवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष रमेश पेटवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय के मेडिकल नर्सिंग, पैरामेडिकल और होटल मैनेजमेंट के छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केन्द्रित किया जा सकेगा साथ ही उनके हुनर को निखारकर दक्ष बनाया जाएगा, ताकि प्रतियोगिता के इस दौर में वो चुनौतियों से लड़कर एक मुक़ाम हासिल कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसके अलावा छात्रों के रोज़गार की दिशा में भी कार्य किया जाएगा, जिसके पश्चात 18 देशों में उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकेगा। लर्नेट स्किल्स लिमिटेड द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, जो छात्रों के बेहतरीन भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

इस मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि शिक्षा उपरान्त विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोज़गार प्रदान करना है। विश्वविद्यालय और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मुख्य कड़ी साबित होगा।

लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष रमेश पेटवाल ने एमओयू पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात छात्रों का कौशल और व्यक्तित्व विकास महत्वपूर्ण है, जिससे वो चुनौतियों से लड़ने में दक्षता प्राप्त करते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि छात्रों के कौशल और व्यक्तित्व विकास से उन्हें रोज़गार के बेहतरीन अवसर प्रदान किये जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल ने इस अवसर पर बधाई दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top