उत्तराखंड

राजस्थान से आई महिला की आत्महत्या की कोशिश नाकाम, टिहरी पुलिस की तत्परता से बची जान

राजस्थान से आई महिला की आत्महत्या की कोशिश नाकाम, टिहरी पुलिस की तत्परता से बची जान

टिहरी। टिहरी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक महिला की जान बच गई, जो आत्महत्या के इरादे से राजस्थान से ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में आई थी। राजस्थान पुलिस के निरीक्षक सोनाराम स्वामी द्वारा टिहरी पुलिस को सूचित किया गया कि 35 वर्षीय शर्मिला, पत्नी राजेन्द्र, निवासी कोटपुतली, राजस्थान, आत्महत्या के उद्देश्य से ऋषिकेश के तपोवन घाट पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : अल्मोड़ा के मार्चुला में 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत की आशंका

मामले की गंभीरता को देखते हुए, सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी को दी गई, जिन्होंने तुरंत महिला की तलाश और उसे सुरक्षित बचाने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के निर्देशन में चौकी प्रभारी तपोवन, शिवपुरी, और गूलर के नेतृत्व में जल पुलिस और राफ्टिंग गाइड्स की मदद से महिला की तलाश शुरू की गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों से पूछताछ और महिला की फोटो दिखाने पर पता चला कि शर्मिला राफ्टिंग के लिए ब्रह्मपुरी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पहुंची उखीमठ, भक्तों का उमड़ा सैलाब। Video

जल्द ही, गरुड़ चट्टी के पास महिला की राफ्ट को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने गंगा में छलांग लगा दी। हालांकि, जल पुलिस और राफ्टिंग गाइड्स ने तत्परता से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला को तपोवन चौकी लाया गया, जहां उप निरीक्षक दीपिका तिवारी ने उसकी काउंसलिंग की।

काउंसलिंग के दौरान महिला ने बताया कि वह राजस्थान परिवहन विभाग में कंडक्टर के पद पर है और एक सहकर्मी ने उसकी फोटो एडिट कर वायरल कर दी थी, जिससे वह अत्यधिक परेशान थी। इसी कारण आत्महत्या का विचार आया। राजस्थान पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उसे राहत नहीं मिली, जिससे उसने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

महिला के परिजनों को सूचित कर उसे सुरक्षित उनके हवाले कर दिया गया। टिहरी पुलिस की इस तत्परता की प्रशंसा महिला के परिजनों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा की गई, जिन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top