राजस्थान से आई महिला की आत्महत्या की कोशिश नाकाम, टिहरी पुलिस की तत्परता से बची जान
टिहरी। टिहरी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक महिला की जान बच गई, जो आत्महत्या के इरादे से राजस्थान से ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में आई थी। राजस्थान पुलिस के निरीक्षक सोनाराम स्वामी द्वारा टिहरी पुलिस को सूचित किया गया कि 35 वर्षीय शर्मिला, पत्नी राजेन्द्र, निवासी कोटपुतली, राजस्थान, आत्महत्या के उद्देश्य से ऋषिकेश के तपोवन घाट पहुंची है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी को दी गई, जिन्होंने तुरंत महिला की तलाश और उसे सुरक्षित बचाने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के निर्देशन में चौकी प्रभारी तपोवन, शिवपुरी, और गूलर के नेतृत्व में जल पुलिस और राफ्टिंग गाइड्स की मदद से महिला की तलाश शुरू की गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों से पूछताछ और महिला की फोटो दिखाने पर पता चला कि शर्मिला राफ्टिंग के लिए ब्रह्मपुरी गई थी।
जल्द ही, गरुड़ चट्टी के पास महिला की राफ्ट को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने गंगा में छलांग लगा दी। हालांकि, जल पुलिस और राफ्टिंग गाइड्स ने तत्परता से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला को तपोवन चौकी लाया गया, जहां उप निरीक्षक दीपिका तिवारी ने उसकी काउंसलिंग की।
काउंसलिंग के दौरान महिला ने बताया कि वह राजस्थान परिवहन विभाग में कंडक्टर के पद पर है और एक सहकर्मी ने उसकी फोटो एडिट कर वायरल कर दी थी, जिससे वह अत्यधिक परेशान थी। इसी कारण आत्महत्या का विचार आया। राजस्थान पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उसे राहत नहीं मिली, जिससे उसने यह कदम उठाया।
महिला के परिजनों को सूचित कर उसे सुरक्षित उनके हवाले कर दिया गया। टिहरी पुलिस की इस तत्परता की प्रशंसा महिला के परिजनों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा की गई, जिन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें