रिपोर्ट भगवान सिंह
उद्यान विभाग के निलंबित निदेशक डॉ.एचएस बवेजा की बढ़ सकती है मुश्किले।
बवेजा के खिलाफ सीबीआई या एसआईटी के जरिए जाँच कराने पर आज हो सकता है फैसला।
बुधवार को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हैं प्रस्तावित।
राज्य सरकार ने बवेजा के खिलाफ जांच के लिए एसआईटी का किया हैं गठन।
डॉ. बवेजा पर एक कंपनी को नियमविरूद्ध तरीके से नर्सरी का लाइसेंस और पौध वितरण काम देने और सरकारी धन के दुरूपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं।
जांच में पुष्टि होने पर 12 जून को सरकार ने बवेजा को किया था सस्पेंड।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें