- Video : वनाग्नि की घटनाए ले रही विकराल रूप, चौमासूधार में आवासीय भवनों के करीब पहुंची आग पर प्रशासन ने पाया काबू
रिपोर्ट–भगवान सिंह, पौड़ी
पौड़ी में वनागनि ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है, यहां चौमासुधार और घ्याडी गांव के जंगलों में लगी भीषण आग, आवासीय भवनों के करीब भी पहुंच गई।
ग्रामीणों ने वनाग्नि की सूचना प्रशासन को दी तो स्वयं उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार भी मौके के लिए रवाना हुए, काफी मशक्कत के बाद वनाग्नि पर काबू पाया गया जो सोलर प्लांट और ग्रामीणों के खेतो तक आग की लपटे आ पहुंची थी।
उपजिलाधिकारी ने बताया की उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है की कोई भी व्यक्ति जंगलों में आग लगाते पाया जाता है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दे ताकि प्रशासन उक्त व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पाए।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें