उत्तराखंड

बड़ी खबर : रायवाला तीन पानी पुलिया के पास मिला युवती का शव, हत्या की आंशका, जांच में जुटी पुलिस 

रायवाला तीन पानी पुलिया युवती की गला रेत कर हत्या।हत्या की या वहीं हत्या कर शव को फैंका। पूरे एरिया में सनसनी।

रिपोर्ट भगवान सिंह 

थाना रायवाला क्षेत्र के देहरादून रोड पर तीन पानी पुलिया के पास एक युवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चुरी ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। मामले में जांच जारी है, युवती के गले में गहरे घाव के निशान है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का गिरोह धरा, करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश!

युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है। दाए हाथ में काला धागा बांधा हुआ है। युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल के लगभग लग रही है। शव के पास ही एक जैकेट भी पड़ा मिला है। ऐसा जान पड़ता है किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी है।

सूचना के मुताबिक़, सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पायी थी युवती की। कौन है कहाँ से आयी ये इन प्रश्नों का जवाब पुलिस जाँच के बाद ही पता चल पायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अकैडेमिकली ग्लोबल" ने बदला हजारों स्वास्थ्य पेशेवरों का भविष्य, जल्द ही JioCinema पर

वहीं इस तरफ से युवती का शव मिलने से वो भी तीन पानी जैसे क्षेत्र में मिलने से कहीं न कहीं कईं सवाल खड़े होते हैं। एक तो वहां पर अन्धेरा रहता है ऊपर से जंगल इलाका है। सुन सान जगह है, ऐसे में किसी ने हत्या की या वहीं हत्या कर शव को फैंक दिया है। ये बहुत सारे सवाल हैं जिनका पुलिस जांच के बाद ही जवाब मिल पायेगा।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top