- चंपावत में दर्दनाक हादसा : अमोड़ी से खटोली की ओर जा रही कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल
चंपावत/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड के चंपावत जिले से सड़क हादसे की दुःखद खबर सामने आ रही है, जहां अमोड़ी से खटोली की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3:45 बजे 5 लोग एक कार से अमोड़ी से खटोली की तरफ जा रहे थे, तभी इस दौरान कार का ब्रेक फेल हो गया और चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी।
वहीं हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों और घायलों की पहचान :-
राजू सिंह निवासी खटोली, शंकर सिंह, निवासी डोला कांडा और जगत सिंह, निवासी लड़ाबोरा के रूप में हुई है। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
“सीएम धामी” ने चंपावत सड़क हादसे पर शोक संवेदना प्रकट की
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत सड़क हादसे में हुए तीन लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने ट्वीट किया कि चंपावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
भगवान दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें