उत्तराखंड

हादसा : यहां शिक्षकों की कार पानी के तेज रपटे में बही। देखें वीडियो…

रामनगर/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जन-जीवन सब अस्त व्यस्त हो गया। वहीं पहाड़ों पर बारिश का कहर जमकर बरस रहा है, जिससे कहीं जगह सड़कें अभी भी बंद है, वहीं बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ताजा मामला आज सुबह रामनगर का है, जहां रामनगर से मोहान की तरफ जा रही एक कार धनगढ़ी के पास पानी के तेज रपटे में बह गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग -: UKPSC द्वारा लेखपाल/पटवारी पेपर लीक प्रकरण में 50 हजार का इनामी अभियुक्त डेविड गिरफ्तार! भाजपा नेता अब भी फरार..

देखें वीडियो :-

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक उक्त वाहन संख्या UK 19A 3215 सलेरियो कार से आपनी ड्यूटी के लिए रामनगर से मोहान की तरफ जा रहे थे, तभी यह सभी लोग प्रातः 7:00 बजे के लगभग धनगढ़ी नाले पर जैसे ही पहुंचे तभी इनका उक्त वाहन नाले में तेजी से बहने लगा। जिससे ये सभी लोग बीच मलबे में ही फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  डोईवाला : पुष्पा अध्यक्ष व रजनी बनी महामंत्री

वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय सेवा योजना : जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान एवं फलदार वृक्षों का किया रोपण

कार में सवार लोग 

1.सुरेश चन्द्र जोशी पुत्र गौरी शंकर जोशी नि0 दुर्गापुरी रामनगर।

2. देवकी रावत पत्नी गोपाल सिंह रावत नि0 कोटद्वार रोड रामनगर।

3. विमला शर्मा पत्नी नन्दकिशोर शर्मा नि0 टेड़ा रोड रामनगर।

4. आयूषी ग्रोवर पत्नी प्रगट सिंह नि0 गिरीताल काशीपुर ऊ0सि0 नगर जो कि सभी अध्यापक है।

To Top