*डोईवाला–भानियावाला मार्ग पर पसरा अंधेरा बन रहा दुर्घटनाओं का सबब, सीएम पोर्टल पर की शिकायत*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ऋषिकेश रोड़ पर स्थित भानियावाला फ्लाईओवर के समीप अंधेरा बन रहा सड़क दुर्घटनाओं का सबब। डोईवाला–भानियावाला मोटरमार्ग पर फ्लाईओवर अंडरपास के आसपास उचित प्रकाश ना होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे है।
इन हादसे पर अंकुश लग सके इसके दृष्टिगत समाजसेवी स्पर्श सक्सेना ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई ताकि भविष्य में इस कारण कोई अनहोनी घटित न हो। बता दे की डोईवाला से भानियावाला की ओर फ्लाईओवर के करीब मार्ग पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं है जिस वजह से आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता उमंग तायल ने बताया की भानियावाला फ्लाईओवर के पास एसए कार केयर के समक्ष सड़क के बीच में डिवाइडर लगे है जो फ्लाईओवर के नीचे बने मोड़ के कारण अचानक शुरू हो जाता है और वह बिल्कुल भी रोशनी नहीं होने की वजह से वाहन उससे टकरा जाते हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से शीघ्र ही विद्युत पोल लगवाने की मांग की।
स्थानीय निवासी नरेंद्र वर्मा सिंह ने बताया की उक्त मार्ग पर पूर्व में एक छोटी सोलर लाइट लगी थी। जिसकी रोशनी नाम मात्र की थी परंतु उसके खराब होने के बाद से वह पर पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ है और हादसे के कारण वह सोलर लाइट पोल भी पूरा क्षतिग्रत हो गया है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अंधकार के कारण सड़क हादसे में बढ़ोतरी हो रही है। भविष्य में इस वजह से हादसे ना हो इसके लिए शीघ्र ही कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा सड़क दुर्घटना की संख्या में इजाफा होता रहेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें