उत्तराखंड

दु:खद : यहां डंपर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, छात्र की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा/इंफो उत्तराखंड 

अल्मोड़ा से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पांडेखाला के पास बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे मासूम की सड़क हादसे में मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक पांडेखोला निवासी आनंद गौनी रैलापाली में एनबीयू एकेडमी के नाम से स्कूल संचालित करते हैं। और रोज की तरह आज सुबह भी वो अपनी बाइक से बेटे निर्मल और बेटी को लेकर स्कूल जा रहे थे, तभी पांडखोला स्थित देवड़ी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहा डंपर बाइक से पास ले रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  डोईवाला : पुष्पा अध्यक्ष व रजनी बनी महामंत्री

इसी दौरान बाइक डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। जिससे निर्मल (उम्र 9 वर्ष) बाइक से छिटक गया। और लहुलूहान हालत में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

To Top