ऋषिकेश/इंफो उत्तराखंड
ऋषिकेश से बड़ी दुखद सामने आ रही है, जहां शिवपुरी बाजार के पास निर्माणाधीन पीआरडी ट्रांजिट कैंप के निर्माण में लगे कुछ मजदूरों पर अचानक हाथी ने हमला बोल दिया, जिसमें एक मजदूर को हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना ऋषिकेश शिवपुरी की है, जहां बाजार के पास निर्माणाधीन पीआरडी ट्रांजिट कैंप के निर्माण में लगे कुछ मजदूरों पर हाथी ने हमला कर दिया, साथ ही पास में झोपड़ी में सो रहे एक मजदूर पर हाथी ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
नरेंद्रनगर वन प्रभाग के शिवपुरी रेंज में कुछ मजदूर हाथी के गुस्से का शिकार हो गए, हाथी के हमले में एक मजदूर की जान भी चली गई। वहीं घटना के बारे में जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें