हिंदुत्व और बंधुत्व की रक्षार्थ शपथ: श्री वृंदावन आश्रम समिति की बैठक कारगी रोड में संपन्न
देहरादून, 14 अक्टूबर। श्री वृंदावन धाम से पधारे परम श्रद्धेय कमलनयन जी महाराज की अध्यक्षता में कारगी रोड, जे. पी. प्लाजा में श्री वृंदावन आश्रम समिति देहरादून की प्रथम बैठक संपन्न हुई। इस धर्मसभा का मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व, बंधुत्व और उत्तराखंड राज्य के हितार्थ सामाजिक एकता को बनाए रखना था। बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री एल. पी. थपलियाल, महासचिव पूर्व सैनिक अशोक नेगी, कोषाध्यक्ष पूर्व सुबेदार के. आर. बडोनी, श्रीमती अमिता शर्मा समेत अन्य समाजसेवकों और पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में विशेष रूप से इस बात पर बल दिया गया कि हिंदू समुदाय के लोग अपनी संपत्ति अन्य समुदायों को न दें और अपने सामाजिक और धार्मिक मूल्यों की रक्षा करें। समिति ने उत्तराखंड में चल रहे जिहाद के विभिन्न स्वरूपों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन नकारात्मक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए जनसहभागिता आवश्यक है।
सभी उपस्थित सदस्यों ने हिंदुत्व और बंधुत्व की रक्षार्थ शपथ ग्रहण की। इस शपथ में नशा उन्मूलन, गौ रक्षा, और धर्म के कार्यों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया। समिति ने युवाओं को सही मार्ग पर चलने और समाज सुधारक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष एल. पी. थपलियाल, महासचिव अशोक नेगी, कोषाध्यक्ष के. आर. बडोनी और अमिता शर्मा उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव विरेन्द्र सिंह रावत, संजीव सैनी, प्रवेश, शारदा देवी, सरस्वती पांडे और मीडिया प्रभारी नवीन नौटियाल सहित अन्य प्रमुख सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद थे।
बैठक का समापन मुख्य अतिथियों द्वारा नागरिकों को सही राह पर चलने की सलाह के साथ हुआ, जिसमें समाज के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें