उत्तराखंड

बड़ी खबर : गर्मी ने ले ली थी दो लोगों की जान, जल पुलिस ने बचाया, देखें वीडियो 

बड़ी खबर : गर्मी ने ले ली थी दो लोगों की जान, जल पुलिस ने बचाया, देखें वीडियो 

रिपोर्ट : भगवान सिंह, श्रीनगर

उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाको में भी गर्मी का सितम बढ़ गया है, इस बढ़ती गर्मी के चलते बिहार मूल के दो लोगो की जान हलक में फस गयी थी, दोनो की किस्मत अच्छी थी कि समय और जल पुलिस के पहुचने पर दोनो की जान बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग : डूबते हुए व्यक्ति के लिए देवदूत बनी जल पुलिस, अस्पताल भेजा

घटनाक्रम के अनुसार बिहार के रहने वाले दो युवक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ आ रहे थे तेज गर्मी से राहत पाने के लिए श्रीनगर ओर रुद्रप्रयाग के बीच मे स्थित मिनी गोवा बीच नाम की जगह में नहाने के लिए अलकनन्दा नदी में उतर गए।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

लेकिन अचानक नदी का बहाव तेज होने के कारण बीच टापू मे फस गये। काफी देर फंसे होने के बाद दोनों के द्वारा जान बचाने के लिए काफी देर तक चीख पुकार की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए IPR का ज्ञान जरूरी : डॉ अपर्णा शर्मा

स्थानीय लोगो ने दोनो की चीख् पुकार सुनने के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर 40 वीं वाहनी पीएसी की फ़्लड टीम तुरंत कर्यवाही करते हुए तेराकी उपकरणों के साथ पहुचे, कड़ी मस्कद के बाद दोनो को सुरक्षित बहार निकाला गया।

Most Popular

To Top