बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुँची
गुप्तकाशी। बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, पर मंगलवार को भक्तिमय धुनों और श्रद्धालुओं की अपार आस्था के बीच पहुँची। डोली का प्रस्थान प्रातः 9 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी से हुआ और सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों और स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ यह समारोहपूर्वक उखीमठ पहुँची।
उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किए। इससे पूर्व रविवार, 3 नवम्बर को केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद हुए थे, और सोमवार को डोली रामपुर से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुँची थी।
डोली के उखीमठ पहुँचने के साथ ही आज से बाबा केदारनाथ की शीतकालीन पूजा ओंकारेश्वर मंदिर में आरंभ हो गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें