उत्तराखंड

अजब-गजब : पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे अल्मोड़ा के लोग, कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है विभाग, संजय पांडे ने की ये मांग 

जनता त्रस्त प्रशासन मस्त।

अल्मोड़ा/इंफो उत्तराखंड 

इन दिनों अल्मोड़ा में हर जगह पानी का हाहाकार मचा हुआ है, कहीं पर भी नियमित पानी नही आ रहा है। कोई तो मकान की तराई व खेत की सिंचाई कर रहे है बची खुची कसर टुल्लू पंप वालों ने पूरी कर दी है। हर साल पानी के बिल की बढ़ोतरी होती है पर सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर और प्रोग्राम गाइड का किया विमोचन

जल संस्थान के जिले के उच्च अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़ कर जाने को तैयार ही नही है कही तो लीकेज हो रहा है तो कही बाल्ब की खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित है कई बार जिले के अधिकारियों को अवगत करवाया है पर इनके कानों में जूं तक नही रेंग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीईओ स्मार्ट सिटी ने संभाला चार्ज, अधिकारीयों व इंजीनियरों के कसे पेंच।

अधिकारी नंबरों को ब्लॉक कर रहे है जिससे लोग उन्हें कुछ बोल ना सके इन दिनों थपलिया में भी यही हाल है कई दिन से यामा शो रूम के पास लिंक रोड पर बाल्व टूटा है विभाग द्वारा नही बदला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:- सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं, 94 लाख की धनराशि आवंटित। देखें आदेश

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने जिले के अधिकारियों के कार्यशैली की सूचना देहरादून स्थित सचिवालय और उच्चाधिकारियों को दे दी गई है अब देखना ये है की प्रशासन इन अधिकारियों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top