- स्कूली बच्चों से रेता-बजरी उठवाने पर प्रधानाचार्य निलंबित
देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला में बच्चों से रेत और बजरी उठवाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में छोटे बच्चे स्कूल प्रांगण में रखी रेत को तसले की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बच्चे स्कूल यूनिफ़ॉर्म में हैं और उनके पास बेल्चा, फावड़ा और तसला है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और उप शिक्षा अधिकारी रायपुर को जांच के निर्देश दिए। जांच में बाल श्रम की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, अन्य शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि वे दोषी पाई गईं तो उनके खिलाफ भी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें