सोनप्रयाग में एक पुलिस कर्मी द्वारा पीआरडी जवान के साथ मारमीट कर घायल करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9 बजे सोनप्रयाग वैरिंग में पुलिस कर्मी दीपक चन्द सिराई और पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा के बीच किसी बात को लेकर थोड़ी बहुत कहासुनी हुई। जिसके बाद पुलिस कर्मी ने पीआरडी जवान की जमकर पिटाई कर दी।
वहीं घायल पीआरडी जवान को उपचार के लिए देहरादून भेजा गया है, उधर इस घटना के बाद आक्रोशित पीआरडी जवान ने गुरूवार को भीमबली से लेकर सोनप्रयाग तक कार्य बहिष्कार किया और पुलिस अधीयक्ष को पत्र देते हुए आरोपी पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग की।