छवि खराब करने के प्रयासों पर भड़के व्यापार मंडल अध्यक्ष, निराधार आरोप लगाने वालों को दी चेतावनी
देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सख्त चेतावनी दी है। शनिवार को उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से संगठन और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन व्यापारी वर्ग सच्चाई जानता है।
अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने कहा कि व्यापारी वर्ग भलीभांति जानता है कि कौन सा संगठन हर छोटी-बड़ी समस्या में उनके साथ खड़ा है। व्यापार मंडल लगातार व्यापारियों और जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रहा है, जिससे कुछ लोगों को अपना वजूद खत्म होता प्रतीत हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी की फोटो बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं की और न ही उन्हें इसकी जरूरत है। संगठन केवल अपने मार्गदर्शक मंडल, पदाधिकारियों, सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों की ही तस्वीरों का प्रयोग करता है।
मैसोंन ने आरोप लगाने वालों को चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द अपने लगाए आरोपों को साबित करें या खंडन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए उनके नाम या फोटो का दुरुपयोग किया है तो वह भी सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
अध्यक्ष ने कहा कि उनकी स्वच्छ छवि को खराब करने की जो कोशिश की जा रही है, वह निंदनीय है। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल बिना किसी स्वार्थ के केवल व्यापारियों और जरूरतमंदों के हितों के लिए काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें