- तमंचे के साथ फोटो खिंचाकर वायरल करना युवक को पडा भारी, भेजा जेल
- लक्सर पुलिस ने युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल अभियुक्त के साथियों की तलाश जा रही है
कोतवाली लक्सर
SSP हरिद्वार द्वारा अवैध हथियारो का प्रयोग करने व अवैध हथियारों के वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर आम जनता मे भय व्याप्त करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में लक्सर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तमंचे के साथ फोटो खिंचाकर वायरल कर आम जनता में भय व्याप्त कर दबंगई दिखाने की सूचना पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर* द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दिनांक-10.05.2023 को अभियुक्त *मिथुन पुत्र तेजपाल* निवासी- ग्राम रणजीतपुर लक्सर जिला हरिद्वार को *अवैध तमंचा कारतूस* के साथ गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का विवरण-
1- मिथुन पुत्र तेजपाल निवासी-ग्राम रणजीतपुर लक्सर जिला हरिद्वार
बरामदगी–
01 अवैध तंमचा मय जिंदा कारतूस
पुलिस पार्टी-
1-उ0नि0 अशोक रावत
2- कानि० जगत सिंह
3- कानि० दीपक ममंगाई
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें