उत्तराखंड

देवभूमि में निवेशकों के लिए हैं असीम संभावनाएं, सरकार कर रही हर संभव मदद : रेखा आर्या

Join our WhatsApp Group

देवभूमि में निवेशकों के लिए हैं असीम संभावनाएं, सरकार कर रही हर संभव मदद-रेखा आर्या

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कोटद्वार में आयोजित जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में की शिरकत,निवेशकों से उत्तराखंड में निवेश करने की कि अपील

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अगले माह आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आने का दिया न्योता,कहा राज्य को मिलेगा लाभ

कोटद्वार : आज उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।सरकार ने उद्योगपतियों के लिए राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है।हमारी कोशिश है कि हम इस इन्वेस्टर्स समिट जो कि अगले माह आयोजित होने जा रहा है के जरिये राज्य में उद्योग विकसित करें ताकि इसका लाभ यहां के निवासियों को मिलने के साथ ही राज्य की आर्थिकी भी मजबूत हो।उक्त बातें आज कोटद्वार में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के क्रियान्वयन में विश्वविद्यालय कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो.ओoपीoएसo नेगी

इस जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में पौड़ी जनपद के विभिन्न उद्योगपति मौजूद रहे।जहां कई उद्योगपतियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए।निवेशकों ने बताया कि किस प्रकार से उन्होंने पौड़ी जनपद में अपने उद्योग स्थापित किये और उनके द्वारा स्थापित किये उद्योगों से किस तरह यहां के स्थानीय लोगो को रोजगार प्राप्त हो रहा है।साथ ही बताया कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें अपने उद्योग लगाने में काफी मदद मिली है।

वही अपने संबोधन में मुख़्य अतिथि रेखा आर्या ने कहा कि यह जानकर और सुनकर बेहद खुशी हुई है कि पौड़ी जनपद के उधमियों द्वारा यहां पर अपने उद्यम स्थापित किये गए है और जिनके जरिये यहां के लोगो को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है।कहा कि आज राज्य सरकार निवेशकों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है ।इन योजनाओ का लाभ निवेशक ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि राज्य में अधिसंख्यक निवेशक आये और वह यहां पर निवेश करें।कहा कि आज हमारा राज्य निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking: सगी बहनों के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

साथ ही कहा कि यह भी खुशी का विषय है कि पौड़ी जनपद में लगभग 1430 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।आज हमारे राज्य में धार्मिक पर्यटन,साहसिक पर्यटन,ऑटोमोबाइल ,स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं जिनके लिए हम तत्पर है और नीतियां भी बनाई गई हैं।उन्होंने कहा कि देवभूमि को हम निवेश के माध्यम से देवत्व की भूमि बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सहरानपुर में अडानी समूह के गोदाम में लगी आग, करोड़ो के घी-तेल जलकर खाक

कहा कि आज राज्य में रोड कनेक्टिविटी, संचार सुविधा, एयर कनेक्टिविटी, पेयजल सुविधा, विधुतीकरण की सुविधाएं मौजूद हैं।एक निवेशक के लिए इन सारी सुविधाओ का होना बेहद अनुकूल हैं।मंत्री रेखा आर्या ने सभी निवेशकों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी राज्य में निवेश करें और आप सभी की हर संभव मदद करने के लिए राज्य सरकार तत्पर है।

इस अवसर पर लैंसडौन विधायक महंत श्री दलीप रावत जी,जिलाधिकारी श्री आशीष चौहान जी,जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र बिष्ट जी,गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अंथवाल जी,मंडी अध्यक्ष श्री सुमन कोटनाला जी,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र बिष्ट जी सहित कई उद्योगों के उद्योगपति उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top