उत्तराखंड में इन शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ। शासनादेश जारी
देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने 7 नवंबर, 2023 के शासनादेश के तहत 130 माध्यमिक शिक्षकों को नई पेंशन योजना (NPS) से हटाकर पुरानी पेंशन योजना (OPS) में शामिल करने का फैसला किया है।
इन शिक्षकों को एक बार का विकल्प दिया गया है, जिसमें वे ‘उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त लाभ नियमावली 1961’ और उत्तराखण्ड के विभिन्न सेवानिवृत्ति अधिनियमों के अधीन आच्छादित किए जाएंगे।
इसके तहत 34 सहायक अध्यापकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ अनुमन्य किया गया है। इस आदेश से शिक्षकों में उत्साह है, वहीं जी.पी.एफ. कटौती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें