हिल न्यूज़

उत्तराखंड : आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के लिए माधवबाग संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय NCD Reversal Training कार्यक्रम का हुआ समापन

  • उत्तराखंड: आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के लिए माधवबाग संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय NCD Reversal Training कार्यक्रम का हुआ समापन

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

आज दिनांक: 08-02-2023, बुधवार को माधवबाग संस्थान, थाने महाराष्ट्र द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय एनसीडी रिवर्सल प्रशिक्षण कार्यक्रम में सालवुड रिट्रीट, बिष्ट गांव देहरादून में आज तीसरे दिन क्रानिकल हार्ट फैल्योर, इश्चीमिया एवं मायोकार्डियल इनफारक्सन रिवर्सल का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ० के एस नपलच्याल, डॉ० आर पी सिंह तथा डॉ० एम पी सिंह उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण अवधि में माधवबाग संस्थान के सीएमओ डॉ० गुरुदत्त अमीन एवं डॉ० प्रवीन कुमार द्वारा आयुर्वेदिक एप्रोच के माध्यम से एनसीडी (नान कम्यूनिकेबल डिजीजेज) के रिवर्सल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंच संचालन डॉ० के के पाण्डे द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चिकित्सा अधिकारियों में डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० सुचिता गिरी, डॉ० सरोज पुनेरा, डॉ० के एन भट्ट, डॉ० आर के भट्ट, डॉ० रश्मि चंद, डॉ० पारूल, डॉ० सुमन, डॉ० पी के शुक्ला, डॉ० प्रदीप रावत, डॉ० विक्रम रावत, डॉ० एस के दास, डॉ० एन के दास, डॉ० हीरेमथ, डॉ० निधि गुरुंग, डॉ० विकास दुबे, डॉ० प्रकाश बसेड़ा, सुभाष राना, डॉ० अनुज अग्रवाल, डॉ० कपिल शर्मा, डॉ० मोनिका यादव, डॉ० सुरेन्द्र चौधरी, डॉ० आशीष कुमार, डॉ० निरंजन रवि, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० प्रोमिला, डॉ० संतोष मिश्रा, डॉ० मीनाक्षी किथोरिया, डॉ० प्रवीन सेमवाल, डॉ० दिनेश जोशी, डॉ० दिनेश शर्मा, डॉ० डी एस कैन्तुरा, डॉ० नवनीत दरियाल, डॉ० हर्षिता पंत, डॉ० उषा औली, डॉ० हिमानी जोशी, डॉ० पूनम जंगपांगी, डॉ० डी सी पंत, डॉ० बसंती नेगी, डॉ० नितेश नौटियाल, डॉ० विरेन्द्र चंद, डॉ० सुधांशु कपिल, डॉ० मनमोहन सिंह, डॉ० डी सी पांडे, डॉ० भगवान सिंह, डॉ० मनीषा अग्रवाल, डॉ० एस के सोनी, डॉ० मंजू पाल, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० विमल बडवाल, डॉ० वी एस रावत, डॉ० प्रीति वर्मा, डॉ० श्रुति अग्रवाल, डॉ० आनन्द गु़सांई, डॉ० भावना जोशी, डॉ० अनुपमा त्यागी, डॉ० स्वस्तिक सुरेश, डॉ० घनेन्द्र वशिष्ठ, डॉ० सुषमा, डॉ० फ़राज़ खान, डॉ० मनीषा चौहान, डॉ० हेमू रावत, डॉ० राकेश खाती, डॉ० उषा बृजवासी, डॉ० विजय गंगवार, डॉ० धीरज आर्य आदि इत्यादि उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top