बागेश्वर।
उत्तराखंड से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां बागेश्वर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में पतियासार के पास एक कैंपर वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
आनन-फानन में इस घटना की सूचना एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम को दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची।
आपकों बता दें कि ये घटना दोपहर करीब चार बजे की है। जब एक कैंपर वाहन संख्या UK-02 PA, 0842 लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। और जब तक एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम पहुंची वाहन में सावर तीनों लोग दम तोड़ चुके थे।
एसडीआरएफ व एनडीआरएफ द्वारा तीनों शवों को गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना में मृतकों की पहचान, गोविंद सिंह(45) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी तल्ला सूपी, बलराम(50) पुत्र किशन राम, निवासी तल्ला सूपी, संजय राम(25) पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी आदि के रूप में हुई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें