हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड
हरिद्वार में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने आदेश जारी किया है।
शासन की ओर से जारी आदेश में जनपद हरिद्वार की 318 ग्राम पंचायत प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों 06 विकास खंण्डो के अन्तर्गत 221 क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों तथा जनपद हरिद्वार की 44 जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों एंव 06 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के स्थानों और पदों का आरक्षण एवं आवटंन करते हुए अन्तिम सूची प्रकाशित की जाती है।
त्रिस्तरीय पंचायत के उक्त पदो एवं स्थानों के आरक्षण के अनन्तिम प्रकाशन पर किसी भी हितवद्व व्यक्ति द्वारा आपत्तियाँ दिनांक 08 जुलाई एवं 09 जुलाई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक संबधित विकास खंण्ड कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय (ERK अनुभाग ) में लिखित रूप से की जा सकती है।
निर्धारित तिथि व समय के उपरान्त आपत्तियाँ स्वीकार नही की जाएंगी। प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई दिनाँक 11.07.2022 एंव दिनांक 12.07.2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से विकास भवन सभागार, हरिद्वार में की जाएगी। आपत्तियों की सुनवाई विकास खण्डवार निम्नवत की जाएगी
1 बहादराबाद, लक्सर, खानपुर का समय 11.00 बजे से दिनांक 11.07.2022 को समस्त त्रिस्तरीय पंचायत पर प्राप्त आरक्षण आपत्तियां।
1 भगवानपुर, रूड़की, नारसन का समय 11.00 बजे से 12.07.2022 समस्त त्रिस्तरीय पंचायत आरक्षण पर प्राप्त आपत्तियां।
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की अन्तिम सूची सलंगन 1 से 5 के अनुसार जनसाधारण के अवलोकनार्थ प्रकाशित करता है।
1. ग्राम पंचायत प्रधान आरक्षण सूची
2. ग्राम पंचायत सदस्य आरक्षण सूची
3. क्षेत्र पंचायत सदस्य आरक्षण सूची
4. जिला पंचायत सदस्य आरक्षण सूची
5. क्षेत्र पंचायत प्रमुख आरक्षण सूची
देखें सूची :-
2
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें