उत्तराखंड

गुड न्यूज : द्वारीखाल के ग्राम तोली में राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त की धनराशि से निर्मित टिन शेड का महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया उद्घाटन

  • विकास खण्ड द्वारीखाल के ग्राम तोली में राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त की धनराशि से निर्मित टिन सेड का महेन्द्र राणा ने किया उद्घाटन

विकास खण्ड द्वारीखाल के ग्राम पंचायत तोली में राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त की 3.50 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित टिन शेड़ का उद्घाटन प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने किया। ग्राम तोली पहुॅचने पर ग्रामवासियों एंव जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख का ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया।

पंचायत भवन तोली में मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा ने टिन शेड का उद्घाटन किया।पंचायत भवन में प्रधान सीमा बिष्ट की अध्यक्षता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी विशिष्ट अतिथि की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

अपने सम्बोधन में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी ने प्रमुख महेन्द्र राणा को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्ही की छत्र छाया में इस टिन सेड का निर्माण कार्य सम्पन्न हो पाया है। मैं प्रमुख जी का अपने क्षेत्र में इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक आभार प्रकट करता हॅू। आगे भी आपसे कई अपेक्षाए है।

प्रधान सीमा बिष्ट ने अपने ग्राम पंचायत में प्रमुख के आगमन पर खुशी जाहिर की तथा अपने सम्बोधन में उन्हें महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने महिलाओं को सम्मान नही दिया है लेकिन आपने महिलाओं के प्रति जो सम्मान और प्यार दिया है उसके लिए ग्राम पंचायत तोली आपका आभारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन : अस्पताल में गंदगी और स्टाफ की लापरवाही पर डीएम सख्त, जल्द होगी कार्रवाई

अपने सम्बोधन में महेन्द्र राणा ने कहा कि मुझे आप लोगो के बीच में आने पर बहुत खुशी हुई है मैं यही चाहता हूॅ कि यहॉ पर विकास हो और इसका उदाहरण यह टिन सेड आपके सामने है इस टिन सेड़ निर्माण कार्य में राजमोहन सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान सीमा देवी को भी धन्यवाद अर्पित करता हॅू कि उन्होने इतने कम समय में इतना सुन्दर सेड गांव वालो के लिए तैयार किया है। मैं आप लोगो के सुख दुख में हमेशा खड़ा हॅू।

आप इसी प्रकार आगे भी मेरा सहयोग एवं मार्गदर्शन करते रहोगे। ग्रामवासियों ने टिन सेड निर्माण के लिए प्रमुख महेन्द्र राणा का धन्यवाद किया। ग्राम पंचायत दिउसा,कलोड़ी एवं तोली की महिलाओं द्वारा प्रमुख का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट, महिला मंगल दल अध्यक्षा तोली कुमारी सोनिका, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह, कीरत सिंह,प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रधान रिंगवाड़ गांव मुन्नी देवी, दिउसा यशपाल सिंह,भलगांव प्रभाकर डोबरियाल,लंगूरी कमलेश्वरी देवी,पाली चन्द्र प्रकाश नैथानी,सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिह, राजेश बिष्ट, सुभाष नेगी द्वारीखाल,राजेन्द्र सिंह बिष्ट तोली, धीरज सिंह तोली,छत्रपाल सिंह कीर्तिखाल, कोमल सिंह धारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह बिष्ट पूर्व ए0डी0ओ0 पंचायत ने किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top