ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, चालक घायल
ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार खाई में गिर गई। दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि अन्य घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार खांकरा के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे।
आनन-फानन में लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ और डीडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंची।
पहुंची हुई टीम ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान दो महिलाओं के शव बरामद किए गए। हालांकि घायल चालक को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें