देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन ने चार पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, इस संबंध में आयोग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।
आयोग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 4 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, लेकिन इनमें दो तबादले चर्चा की वजह बने हुए हैं।
कृष्ण कुमार मिश्रा को एडीएम देहरादून से हटाते हुए एडीएम टिहरी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि उनकी जगह पर रामजी शरण शर्मा को अब टिहरी से एडीएम देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी को एग्जाम कंट्रोलर यूकेएसएससी से हटाकर एसडीएम देहरादून लाया गया है। कुछ दिनों पहले ही वो परीक्षा नियंत्रक बनी थी।
हिमांशु को डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाते हुए शालिनी नेगी की जगह परीक्षा नियंत्रक यूकेएसएसएससी की जिम्मेदारी दी गई है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें