उत्तराखंड

ब्रेकिंग (transfer) : अब इस विभाग में हुए अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें पूरी सूची

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड शासन ने उद्यान विभाग में अधिकारियों के ट्रांसफर (transfer) किए गए हैं, इस संबंध में अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान द्वारा जारी किए गए आदेश में उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-85643/ XXX (2)/2022/30 (13) / 2017, दिनांक 23 दिसम्बर, 2022 द्वारा स्थानान्तरण अधिनियम-2017 की धारा 27 के तहत मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में गठित स्थानान्तरण समिति की संस्तुति के क्रम में निम्नलिखित अधिकारियों का स्थानान्तरण उनके नाम के सम्मुख स्थान पर किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा (Mahendra Singh Rana) ने टिन शैड एवं नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

देखें आदेश :-

 

Most Popular

To Top