देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग में दो अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, इस संबंध में परिवहन विभाग के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी किया है।
परिवहन विभाग के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा जारी किए गए आदेश में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अजीत कुमार झा का काशीपुर से अल्मोड़ा तबादला किया गया है, जबकि पंकज कुमार श्रीवास्तव का ट्रांसफर कोटद्वार से बागेश्वर किया है।
इसके अलावा धारा 27 के तहत प्रवर्तन पर्यवेक्षकों का सुगम से दुर्गम व दुर्गम से सुगम में ट्रांसफर किया है।
अशीत कुमार झा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), काशीपुर को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्त्तन), अल्मोड़ा के पद पर तैनात किया जाता है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें