देहरादून।
उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला पूर्ति अधिकारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में अपर सचिव रुचि मोहन रयाल ने आदेश जारी किया है।
अपर सचिव रुचि मोहन रयाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला पूर्ति अधिकारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को शासकीय हित एवं जनहित में उनके नाम के सम्मुख वर्तमान तैनाती स्थल से नवीन तैनाती स्थल पर स्थानान्तरित किया गया है।
इस आदेश में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर योगदान आख्या शासन एवं आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें