उत्तराखंड

पारदर्शी नीति और ऐतिहासिक फैसलों ने बनाया धामी को लोकप्रिय नायक : चौहान

  • पारदर्शी नीति और ऐतिहासिक फैसलों ने बनाया धामी को लोकप्रिय नायक : चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य और देश के ऐसे मुख्यमंत्री है, जिन्होंने पारदर्शी नीति और ऐतिहासिक फैसलों के बूते देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री होने पर राज्य का गौरव बढ़ाया है।

सीएम धामी के सोशल पेज मे एक करोड़ फॉलोअर्स को स्वाभाविक बताते हुए चौहान ने कहा कि धामी ने पारदर्शी नीति और सम भाव से राज्य की सांस्कृतिक सरक्षण के लिए जो फैसले लिए वह कई राज्यों मे नजीर के तौर पर लिये गए। सीएम धामी की लोकप्रियता का ही आलम है कि वह देश के अन्य राज्यों मे पार्टी के चुनाव प्रचार मे भी योगदान देते रहे हैं। वह जिस राज्य मे भी प्रत्याशियों के समर्थन मे गए वहाँ प्रत्याशी भी जीते और भाजपा की सरकार भी बनी।

यह भी पढ़ें 👉  भगत सिंह कोश्यारी ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था!

चौहान ने कहा कि नकल के खिलाफ बने कानून ने न केवल देश का ध्यान खींचा, बल्कि कुछ राज्यो ने इसे नजीर बताते हुए अपनाया भी है। इसके अलावा लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद पर कड़ा कानून बनाया गया जिसे लोगों ने खासा सराहा। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिये धामी सरकार ने कठोर कानून बनाकर जो निर्णय लिया उससे युवाओं मे भी खासा उत्साह है।

यह भी पढ़ें 👉  बीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपाल

उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहाँ यूसीसी लागू है। उन्होंने कहा कि इसने धामी के विजन और निर्भीकता को भी सामने रखा है। राज्य मे अपराध और धर्मांतरण आसान नही है।

चौहान ने कहा कि युवाओं और महिलाओं के हित मे लिए गए निर्णय ने धामी को राज्य के अलावा देश मे भी लोकप्रिय बनाया। महिलाओं की आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं धरातल भी उतारी गयी है तो वहीं उन्हे क्षेतिज आरक्षण भी दिया गया है। आज युवाओं, महिलाओं तथा आम जनों मे सीएम धामी लोकप्रिय हैं और इसका कोई पैमाना नही है। वहीं हर आपदा मे सीएम पुष्कर सिंह धामी अग्रिम पंक्ति मे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी-उत्तरकाशी में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के आदेश रद्द, जांच के निर्देश

उन्होंने कहा कि एक सुलभ जन नेता होने से आज वह देश के सभी मुख्यमंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से कई गुना लोक प्रिय हैं और इससे राज्य का गौरव भी बढ़ा है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top