भुवनेश्वर:
ओडिशा की राजधानी से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां ओड़िया टीवी एक्ट्रेस रश्मि रेखा ओझा ने आत्महत्या कर ली, वहीं 18 जून की रात ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित घर पर एक्ट्रेस का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 18 जून रात करीब 10:30 बजे की है जब एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका मिला। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। और साथ ही पुलिस को एक्ट्रेस के घर से सुसाइड नोट भी मिला।
पुलिस ने इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को शव के पास सुसाइड नोट मिला। जिसमें आशंका जताई जा रही है, कि नोट एक्ट्रेस ने लिखा था।
जिसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। वहीं एक्ट्रेस के इस कदम के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें