- ‘ऑपरेशन कालनेमि’ में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार
देहरादून। दून पुलिस ने लोगों को चमत्कारी और दैवीय शक्तियों से बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ठगी करने की कोशिश कर रहे दो छद्म भेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू (55, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश) और कल्लू सिंह (50, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। ये दोनों सनातन धर्म की आड़ में तंत्र-मंत्र से समस्याओं के हल का प्रलोभन देकर लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने इन्हें चिन्हित कर हिरासत में लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और बताया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें