उत्तराखंड

बड़ी खबर : हरिद्वार जेल से दो बंदी फरार, छह अधिकारी निलंबित

हरिद्वार जेल से दो कैदियों के फरार होने पर 6 अधिकारी निलंबित, विस्तृत जांच के आदेश

हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदियों के फरार होने की गंभीर घटना सामने आई है। यह घटना 11 अक्टूबर 2024 की शाम को हुई, जब सिद्धदोष बंदी पंकज पुत्र मगन लाल और विचाराधीन बंदी रामकुमार पुत्र रक्षाराम जेल से फरार हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने दोनों कैदियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : अल्मोड़ा के मार्चुला में 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत की आशंका

घटना के बाद संबंधित कैदियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते छह जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अधिकारियों में शामिल हैं:

यह भी पढ़ें 👉  सरकार को मलिन बस्तियों के 85,000 मकानों को छत के बदले छत की व्यवस्था करनी चाहिए : अभिनव थापर

1. प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल

2. कुवंर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर/चक्राधिकारी

3. प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर

4. विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड

5. ओमपाल सिंह, बंदीरक्षक-प्रभारी निर्माण स्थल

6. नीलेश कुमार, हेड वार्डर-प्रभारी गेटकीपर

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

इन सभी पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देश दिए गए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top