देहरादून/ इन्फो उत्तराखंड
नव वर्ष 2022 के पहले दिन आज उत्तराखंड में कोरोना के जायदा मामले सामने आया है। प्रदेश में कोरोना के कुल 118 पॉजीटिव मरीज सामने आए। जिनमें से अकेले देहरादून जिले में ही 85 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इस प्रकार अब एक्टिव मरीजों की संख्या 367 पर पहुंच गई है।
ओमिक्रॉन के चार नए मरीज
इसके अलावा साल के पहले दिन ओमिक्रॉन के चार नए मरीज सामने आए हैं।
डीजी हैल्थ डा. तृप्ति बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दून मेडिकल कालेज लैब द्वारा चार मरीजों की कोविड 19 जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जिसके बाद जिनोम सिक्वेसिंग के अनुसार सभी चारों मरीजों में ओमिक्रॉन वैरियंट की पुष्टि हुई है।
ओमिक्रॉन पाए जाने वाले मरीज एक देहरादून का 28 साल का युवक, दूसरा मरीज 23 साल का, तीसरी मरीज देहरादून की एक 15 वर्षीय किशोरी है और चौथा मरीज 27 साल का अहमदाबाद का निवासी है, जो 24 दिसंबर को अहमदाबाद वापस चला गया है।
देखें कोरोना के जिलेवार आंकड़ें:-


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें