उत्तराखंड

हादसा (accident) : सड़क दुर्घटना में 108 सेवा चालक की मौत, पयाल गांव के पास हुआ था ये हादसा, देखिए वीडियो..

  • सड़क दुर्घटना में 108 सेवा के चालक की मौत, देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के पास हुआ हादसा

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी 

देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के पास अचानक 108 आपातकाली सेवा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वहीं इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दूसरे युवक को मामूली चोट आईं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर :- साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, STF उत्तराखंड ने दो आरोपियों को जयपुर से किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर 108 वाहन संख्या UK-07GA, 2550 जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें वाहन चालक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जहां एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पैठाणी अस्पताल का है, और देहरादून से फिटनेस करवाने के बाद वापस लौट रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह (28) वर्ष पुत्र जमन सिंह निवासी कोल, बंगेरली, थलीसैंण जिला पौड़ी के रूप में हुई है। जबकि दूसरा युवक वीरेंद्र स‌िंह (23) वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह को हल्की चोट आई।

घटना की सूचना पर थाना देवप्रयाग पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित किया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम में एएसआई विजय चौधरी कांस्टेबल विक्रम तथा होमगार्ड जितेंद्र शामिल रहे तो वहीं जिला चिकित्सालय में पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

पुलिस टीम में एसआई पूनम शाह, कांस्टेबल संजीव राठी तथा गोपाल ने बताया कि मृतक के पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

देखें वीडियो..

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top