उत्तराखंड

Breaking : राज्य के साढ़े छह लाख लाभार्थियों को वितरण किया 3630 करोड़ का ब्याज रहित ऋण : धन सिंह

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

सहकारिता, मंत्री डॉ धन सिंह रावत (dhan singh rawat) ने कहा कि, किसानों को जीरो प्रतिशत ऋण वितरण के लिए जल्द प्रदेश में मेले लगाये जाएंगे।

सहकारी समितियों के पैक्स और बैंकों द्वारा दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना (Cooperative Farmers Welfare Scheme) में सामान्य लघु एवं सीमान्त तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषकों/ अकृषकों को कर्षि एवं कृषियेत्तर कार्यों हेतु व्यक्तिगत रूप से रू0 1.00 लाख एवं रू0 3.00 लाख तथा स्वयं सहायता समूहों को रू0 5.00 लाख तक ब्याज रहित ऋण की सुविधा प्रदान की गई। जिससे राज्य के ग्रामीण किसानों की उन्नति हुई है

आज सोमवार को मियांवाला देहरादून स्थित सहकारी निबंधक मुख्यालय सभागार में शाम 6 से 8 बजे तक हुई समीक्षा बैठक में डॉ रावत ने कहा कि, दीन दयाल उपाध्याय किसान कृषि ऋण योजना के अंतर्गत 6.40 लाख लाभार्थियों वह 2837 स्वयं सहायता समूह को 3630 करोड़ रुपए का ब्याज रहित ऋण वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से यह सरकार का बहुत बड़ा काम है। राज्य सरकार पूरे प्रदेश में इस तरह के ऋण मेले आयोजित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायको से टाइम लेकर इन ऋण मेलों को उनके विधानसभा क्षेत्र में लगाये। ताकि किसानो को मदद मिल सकें।

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने राज्य एवं जिला सहकारी बैंक में निक्षेप एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति पर लाभ / हानि की प्रगति / समीक्षा सी०बी०एस० स्वीच माइग्रेशन एवं डाटा सेन्टर की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई।

राज्य सहकारी बैंक के एमडी नीरज बेलवाल ने बताया कि, बैंक एवं समितियों में एन०पी०ए० एवं वसूली की जा रही है। अल्मोड़ा डीसीबी ने 17 लाख 41 हज़ार एनपीए वसूला, जबकि ऊधम सिंह नगर डीसीबी ने 5 करोड़ 44 लाख रुपये एनपीए वसूले गए।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मंत्री डॉ रावत ने उत्तराखंड सहकारी संघ की एमडी को निर्देश दिए कि, उर्वरक स्टॉक का 15 दिन के भीतर बुलेटिन दें। एमडी रामिन्द्री मंद्रवाल द्वारा बताया गया कि, उर्वरक का राज्य में पूरा स्टॉक है। किसी किस्म की दिक्कतें नहीं है। वह हर दिन उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों से उर्वरक की फीड बैक लेती हैं।

एमपैक्स कम्प्यूट्रीकरण की प्रगति समीक्षा में सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि पिछले सप्ताह भारत सरकार के सचिव सहकारिता के साथ मीटिंग में यह निष्कर्ष निकला कि पैक्स कम्प्यूटराइजेशन में तेलंगाना से आगे उत्तराखंड राज्य है। उन्होंने कहा कि सभी एम पैक्स का जल्दी शत प्रतिशत कंप्यूटराइजेशन किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना, सौर स्वरोजगार योजना मोटर साइकिल टैक्सी योजना की प्रगति, कैडर सचिवों की नियमावली की प्रगति एवं प्रत्येक विकासखण्ड एवं तहसील स्तर पर तैनात कार्मिकों की स्थिति की समीक्षा, सहकारिता विभाग का संशोधित विभागीय ढांचा तथा राज्य समेकित परियोजना के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 168 प्रतिभागियों का चयन, 340 को किया गया शॉर्टलिस्ट

इस मौके पर सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, निबंधक सहकारिता आलोक कुमार पांडेय, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद एडी शुक्ल, संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल उपनिबंधक रामिन्द्री मंद्रवाल, जीएम डीसीबी देहरादून/ टिहरी सौ सिंह,
जिला सहकारी बैंक चमोली के महाप्रबंधक रामपाल सिंह, जिला सहकारी बैंक के डीजीएम उत्तरकाशी सुरेश नपलच्याल, जिला सहकारी बैंक नैनीताल की जीएम पीसी दुमका हरिद्वार डिसीबी के जीएम सी के कमल, डीजीएम कोटद्वार दिग्विजयसिंह सहित अन्य जिलों के बैंकों के महाप्रबंधक, अधिकारी शामिल हुए हैं।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top