उत्तराखंड

खुलासा: Uttarakhand में बिजली चोरी से 500 करोड़ का नुक़सान। RRP ने की ED और CBI से जांच की मांग 

बिजली चोरी की जांच ईडी और सीबीआई से कराने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड में रुड़की और काशीपुर सर्किल में संचालित स्टील फैक्ट्रियों द्वारा बड़े पैमाने पर बिजली चोरी किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे राज्य को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

स्थानीय उद्योगपतियों ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रति माह करीब 5 करोड़ यूनिट बिजली चोरी कराई जा रही है, जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये बैठती है। इस प्रकार सालाना 500 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। इस घाटे की भरपाई ईमानदारी से काम करने वाली फैक्ट्रियों और आम उपभोक्ताओं के टैरिफ में वृद्धि कर की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

ईडी और सीबीआई से जांच की मांग

रुड़की, लंढोरा और काशीपुर सर्कल में स्टील फैक्ट्रियों द्वारा बिजली चोरी की घटनाओं को उजागर करने के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) से जांच की मांग की गई है। आरोप है कि इन फैक्ट्रियों ने चार से आठ फर्नेस लगा रखे हैं, लेकिन विद्युत बिल केवल एक फर्नेस का दिखाया जाता है। बाकी फर्नेस चोरी की बिजली से संचालित होती हैं। यहां लाइन लॉस 65% से 70% तक है, जिससे अन्य उपभोक्ताओं को अनावश्यक टैरिफ वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली चोरी का प्रभाव

बिजली चोरी के कारण सही ढंग से काम करने वाली फैक्ट्रियां प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रही हैं और कई बंद हो चुकी हैं। आरोप है कि उत्तर प्रदेश से कई स्टील फैक्ट्रियां अपने कार्य को समेटकर उत्तराखंड में आ रही हैं, जहां उन्हें विद्युत अधिकारियों की मिलीभगत से सस्ती बिजली उपलब्ध हो जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

नीति सुधार की आवश्यकता

उत्तराखंड सरकार से मांग की गई है कि इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जाए, जो जांच करे कि प्रत्येक फैक्ट्री में कितनी भट्टियां स्थापित हैं और कितनी का बिल जमा किया जा रहा है। साथ ही, यह भी मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश की नीति का अनुसरण करते हुए उत्तराखंड में विद्युत टैरिफ कम किया जाए।

चार सूत्रीय मांग

1. रुड़की और काशीपुर सर्कल में हो रही बिजली चोरी की जांच ईडी और सीबीआई से कराई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

2. उत्तर प्रदेश सरकार की नीति का अनुसरण करते हुए बिजली का टैरिफ कम से कम 3 रुपये प्रति यूनिट घटाया जाए।

3. लाइन लॉस को नियंत्रित किया जाए।

4. विद्युत उत्पादन में संलग्न कंपनियों से एक रुपये प्रति यूनिट रॉयल्टी, सेस और वॉटर टैक्स लेने की नीति तत्काल रद्द की जाए।

आवश्यक कार्रवाई का अल्टीमेटम

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर सरकार द्वारा उपरोक्त मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top