उत्तराखंड

दुःखद : हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, नहर में कार बहने से नवजात सहित चार की मौत, तीन घायल

बारिश में बह गई कार, चार की मौत
चार दिन के मासूम समेत दो महिलाएं और एक पुरुष बहाव की भेंट चढ़े, तीन घायल

हल्द्वानी। शहर में बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया। बारिश के चलते फायर ब्रिगेड कार्यालय के पीछे बहने वाली नहर में एक कार बह गई, जिसमें सवार सात में से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक नवजात, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि तीन अन्य जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की संस्कृति का 'विविधांजलि' में भव्य प्रदर्शन, डीपीएस देहरादून में छाई देवभूमि की छटा

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के अनुसार, मृतक सभी लोग ऊधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले थे। बताया गया कि महिला की डिलीवरी सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई थी और परिवार नवजात को घर लेकर लौट रहा था, तभी यह हृदयविदारक हादसा फायर स्टेशन मोड़ के पास हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीपीएस देहरादून ने संस्थापक की जयंती पर किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला। हालांकि नहर का तेज बहाव राहत कार्यों में बाधा बना रहा। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम की टीमें दिनभर फील्ड में तैनात रहीं और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर ऑपरेशन स्वास्थ्य चौखुटिया ने किया विधानसभा कूच

इधर, शहर के अन्य इलाकों – देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया – में भी नालों का बहाव तेज है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें और नालों या बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top