उत्तराखंड

बड़ी खबर : देहरादून के रायपुर क्षेत्र दुष्कर्म मामले में एसएसपी देहरादून का बड़ा खुलासा

युवती से दुष्कर्म की पुष्टि, पुलिस जांच में अभियुक्त के दोस्तों को मिली क्लीन चिट

रिपोर्ट/ प्रदीप भंडारी 

देहरादून (रायपुर): रायपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में मुख्य अभियुक्त और उसके दो दोस्तों पर आरोप लगाए गए थे, लेकिन पुलिस जांच में दोस्तों की संलिप्तता नहीं पाई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयानों के आधार पर पुष्टि की है कि घटना के समय अभियुक्त के दोस्त अलग-अलग स्थानों पर थे।

अभियुक्त अभिषेक ने किया दुष्कर्म की पुष्टि

पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मुख्य अभियुक्त अभिषेक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अभिषेक ने पीड़िता को दोपहर करीब 12 बजे रायपुर के 4 नंबर चक्की ऑटो स्टैंड से अपने साथ पैदल-पैदल चलकर अपने मैजिक वाहन तक पहुंचाया। इसके बाद अभियुक्त ने उसे किद्दूवाला इलाके में एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। लगभग दो घंटे बाद, अभियुक्त पीड़िता को वापस उसी स्थान पर ले आया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- पत्रकारों की आज़ादी पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर – पुलिस नहीं पूछ सकती खबरों के सूत्र!

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त ने घटना के दौरान अपने एक ड्राइवर दोस्त से फोन लेकर अपने अन्य दोस्तों से बातचीत की थी, जिसकी पुष्टि मैजिक वाहन के चालक ने भी की है। चालक के अनुसार, उस समय वाहन में केवल अभियुक्त और पीड़िता मौजूद थे, और कोई अन्य व्यक्ति साथ नहीं था।

अभियुक्त के दोस्तों को मिला क्लीन चिट

घटना के समय अभियुक्त के दोस्तों की मौजूदगी को लेकर किए गए आरोपों की जांच के बाद, पुलिस ने उन्हें निर्दोष पाया। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की गहन जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि अभियुक्त के दोस्त घटना के वक्त अलग-अलग स्थानों पर थे। इस बारे में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई, जिन्होंने गवाह के रूप में यह पुष्टि की कि अभियुक्त के दोस्त घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: डीएम ने सोराग पुल निर्माण में देरी पर वाप्कोस अधिकारियों को लगाई फटकार।

पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, जांच में और गहराई से होगी छानबीन

पुलिस ने मामले की जांच को और प्रभावी बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। पीड़िता के बयान 180 बीएनएसएस के तहत दर्ज किए जा चुके हैं और जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले की गहराई से छानबीन करने के लिए चार तकनीकी टीमों का गठन किया है, जो सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन करेंगे।

इस मामले में महिला उप निरीक्षकों की एक विशेष टीम भी बनाई गई है, जो पीड़िता और अन्य संबंधित पक्षों से साक्ष्य संकलन कर रही है। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के कर्मियों को भी इस मामले में तकनीकी सहायता के लिए नियुक्त किया गया है, ताकि साक्ष्यों का समुचित परीक्षण और विश्लेषण किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम हेल्पलाइन समीक्षा: DM ने UPCL अधिकारियों को लगाई फटकार।

डॉक्टरी परीक्षण में सामान्य स्थिति

डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता की स्थिति सामान्य बताई गई है। पुलिस ने भी इस तथ्य की पुष्टि की है कि पीड़िता की मेडिकल जांच में किसी तरह की गंभीर चोट या अन्य जटिलताओं की रिपोर्ट नहीं आई है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेजी से और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है, और अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top