उत्तराखंड

बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

सचिव आवास पर अभद्रता, बॉबी पंवार सहित तीन पर केस दर्ज

देहरादून – सचिवालय में वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज करवाई है कि सचिव आवास स्थित विश्वकर्मा भवन कार्यालय में बॉबी पंवार और उनके दो साथियों ने सचिव महोदय और उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि इन लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सचिव और उनके स्टाफ को धमकी दी और जान से मारने की धमकी दी।

कपिल कुमार के मुताबिक, इन व्यक्तियों ने सरकारी कार्य में बाधा भी डाली। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने अपराध संख्या 475/24 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।

ये हैं पूरा मामला :- 

उत्तराखण्ड शासन के सचिवालय में बुधवार की शाम एक गंभीर घटना हुई जिसमें सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी, मीनाक्षी सुन्दरम के साथ दुर्व्यवहार किया गया। यह घटना लगभग 06:25 बजे की है जब सचिव मीनाक्षी सुन्दरम के कक्ष संख्या 201, विश्वकर्मा भवन में बॉबी पंवार नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ उनसे मिलने पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा पर सीएम सख्त, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

सुन्दरम द्वारा बुलाए जाने पर बॉबी पंवार सचिव के कक्ष में प्रवेश कर गया, जिसके बाद उसने सचिव के साथ दुर्व्यवहार किया। सचिवालय सूत्रों के अनुसार, पंवार ने सचिव सुन्दरम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें डराने-धमकाने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। इस दुर्व्यवहार को रोकने के लिए सचिव द्वारा वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाया गया, लेकिन पंवार ने उनके साथ भी हाथापाई और धक्का-मुक्की की। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पंवार ने उन्हें सचिवालय से बाहर देख लेने की भी धमकी दी, जिससे अधिकारियों को अपनी जान-माल की सुरक्षा का भय उत्पन्न हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रियों के लिए हाई-टेक इंतजाम, 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं : डीएम

इस घटना के बाद सचिवालय के अधिकारियों में काफी आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। कपिल कुमार और अनूप डंगवाल द्वारा घटना की सूचना लिखित रूप में दी गई है जिसमें बताया गया कि यदि भविष्य में मीनाक्षी सुन्दरम अथवा अन्य किसी कर्मचारी के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी बॉबी पंवार की होगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top