दून के समस्त स्कूलों में कल छुट्टी! डीएम ने जारी किए आदेश
देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 31 जुलाई 2024 को जनपद के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इस संबंध में डीएम सोनिका ने आदेश जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई 2024 को दून के समस्त स्कूलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते अवकाश घोषित किया गया। दून में भारी बारिश के साथ ही तेज गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की संभावना काफी बढ़ गई है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के खतरे को देखते हुए, देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी और गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 31 जुलाई, 2024 को छुट्टी घोषित की गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें