उत्तराखंड

KVS Admission 2023 : केन्द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के लिए शुरू हुए Admission, 17 अप्रैल तक है लास्ट डेट, जानिए पूरा प्रोसेस..

Join our WhatsApp Group

देहरादून/ इन्फो उत्तराखण्ड 

देश भर में केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों का पहली कक्षा में इस साल दाखिले के इच्छुक पैरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश और विदेशों में 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 27 मार्च 2023 से शुरू हो गई है।

दाखिला प्रक्रिया का आयोजन कर रहे केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने हाल ही में 21 मार्च को प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी करते हुए पहली कक्षा में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 मार्च से 17 अप्रैल कर आयोजित करने की घोषणा की थी। वहीं, दूसरी कक्षा से लेकर अन्य सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन रिक्तियां होने पर 3 अप्रैल से किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन हेतु पैरेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर उपलब्ध कराए गए केवीएस अप्लीकेशन 2023 फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 27 मार्च की सुबह 10 बजे से शुरू होकर 17 अप्रैल की शाम 7 बजे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

हालांकि, आवेदन से पहले पैरेंट्स को कक्षा 1 में प्रवेश के लिए निर्धारित नियमों और योग्यता मानदंडों को केवीएस एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन में ऊपर दिए गए लिंक से जान लेना चाहिए। अधिसूचना के मुताबिक इस साल पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष से कम और 8 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, 1 अप्रैल को जन्मे बच्चों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।

20 अप्रैल को जारी होगी लिस्ट :-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी केवीएस एडमिशन 2023 शेड्यूल के मुताबिक पहली कक्षा में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल को पूरी होने के बाद पहली चयन सूची 20 अप्रैल को जारी की जानी है।

इस सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम घोषित किया जाएगा, उनका दाखिला सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय में 21 अप्रैल से लिया जाएगा। वहीं, सीटें रिक्त होने पर दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को जारी होगी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top