- *अवैध खनन पर छापेमारी कार्रवाई में 2 जेसीबी मसीन व ट्रेक्टर ट्रॉली गिरफ्त में*
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर में कई क्षेत्र अवैध खनन के गढ़ माने जाते है । भिक्कमपुर रामपुर रायघटी बालावाली रायसी कुड़ी हबीबपुर प्रतापपुर अलावलपुर टांडा महतोली सहित और भी कई क्षेत्रों में अवैध खनन माफिया लगातार सक्रिय रहते हैं हालांकि पुलिस प्रशासन इन पर छिटपुट कार्रवाई करता रहता है।
लेकिन उस छिटपुट कार्रवाई का अवैध खनन माफियाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता खनन माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए लक्सर पुलिस ने देर रात भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की मिल रही सूचना पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं के दो जेसीबी मशीनों एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन वाहन पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ अवैध खनन संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।
लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि किसी भी हाल में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध खनन कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए हर संभावित कार्रवाई की जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें