- डोईवाला: एसजीआरआर स्कूल में लगी आग, दस्तावेज और कंप्यूटर जले अवकाश घोषित
डोईवाला। भानियावाला स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार तड़के लगी आग से अकाउंट और प्रिंसिपल ऑफिस में रखे दस्तावेज और कंप्यूटर जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
घटना सुबह लगभग 5:15 बजे की है। आसपास के लोगों ने स्कूल के एक कक्ष से धुआं उठता देखा और तत्काल विद्यालय प्रशासन को सूचना दी। प्रधानाचार्य पंकज भट्ट ने बताया कि जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसके बाद समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फायर कर्मियों के अनुसार, आग ने केवल एक कक्ष को ही नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि कुछ जरूरी दस्तावेजों को जलने से बचा लिया गया है।
घटना के बाद एहतियात के तौर पर विद्यालय में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। पुलिस और फायर विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें