उत्तराखंड

Health tips : काली हल्दी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक, जानिए इसके खाने के फायदे 

डोईवाला : काली हल्दी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। काली हल्दी के औषधीय गुणों की वजह से इसे विश्व स्तरीय पहचान प्राप्त है। यह इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के साथ कई तरह के रोगों से शरीर को बचाता है।

जीतमणि पैन्यूली ने बताया की काली हल्दी, काले और नीले रंग के कॉम्बिनेशन में होती है। बहुत कम ही लोग काले हल्दी के बारे में जानते हैं। यह आयुर्वेद की अछूती जड़ी बूटियों में से है, इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार, विभिन्न जनहित मुद्दों पर रखी मांगें

72 वर्षीय जीतमणि पैन्यूली टिहरी के मूल निवासी है और वर्तमान में देहरादून रहते हैं। जिन्होंने वार्ड 7 शेरगढ़ माजरी में 5 बीघे में काली हल्दी को खेती की है। जीतमणि ने बताया की उनको काली हल्दी बोने की प्रेरणा कोरोना काल के दौरान आई। बताया की जब वह कोरोना पॉजिटिव थे तो काली हल्दी की सहायता से ही जल्दी रिकवर हुए।

उन्होंने माजरी के शेरगढ़ में काली हल्दी की 3.5 कुंटल बीज की खेती की। जिसका उत्पाद 8 महीनों में 60 क्विंटल से ऊपर हुआ है। जिसका लाभ वह सभी को देना चाहते हैं। जीतमणी ने बताया की उन्होंने यह काली हल्दी का बीज मेघालय के लोकाडोंगा गांव से मंगवाया है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।

उनका उद्देश्य है कि लोग जागरूक हो, ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसका लाभ पहुंचा। बताया की फसल बुआई में कोई परेशानी नही हुई। फसल को जंगली जानवरों से कोई खतरा नहीं।बताया की इसमें एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाया जाता है जो सर्दी, जुकाम, खांसी, अस्थमा जैसी बीमारियों से राहत दिलाता है। काली हल्दी गैस्ट्रिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करती है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रियों के लिए हाई-टेक इंतजाम, 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं : डीएम

काली हल्दी के लाभ :–

  • लीवर के लिए फायदेमंद
  • एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर
  • ओस्टियो अर्थराइटिस में सहायक
  • कैंसर में भी है फायदेमंद
  • ऐंटिफंगल
  • एनाल्जेसिक
  • लोकोमोटर डिप्रेसेंट
  • एंटीकॉन्वेलसेंट
  • एंटी-बैक्टीरियल
  • मांसपेशियों को आराम
  • सांस संबंधित बीमारियों से फायदेमंद
Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top